scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: लिपिस्टिक गन से एक फायर... मनचलों की आएगी ऐसे आफत

VIDEO: लिपिस्टिक गन से एक फायर... मनचलों की आएगी ऐसे आफत

यूपी के वाराणसी के रहने वाले श्याम चौरसिया ने देश में बढ़ते महिला उत्पीड़न के मामलों को देखते हुए एक लिपिस्टिक गन बनाई है. श्याम चौरसिया का कहना है कि ये लिपिस्टिक गन देखने में बिल्कुल लिपिस्टिक जैसी ही है, और ये मनचलों को सबक सिखाने में सक्षम है. उन्होंने बताया कि मुसीबत के समय महिला जब इस लिपिस्टिक गन के बटन को दबाएंगीं तो तेज से फायर होने की आवाज आएगी, जो एक किलोमीटर तक सुनी जा सकती है. साथ ही महिला की लाइव लोकेशन के साथ 112 पुलिस के साथ परिवार के सदस्यों को कॉल चला जाएगा. जिससे समय रहते महिला के मुसीबत में फंसे होने की जानकारी पुलिस और परिजनों के मिल पाएगी. वीडियो देखें.

Advertisement
Advertisement