scorecardresearch
 
Advertisement

झारखंड: रेड कॉरिडोर का वो खास स्कूल जहां पढ़ते हैं नक्सलियों के बच्चे, देखें

झारखंड: रेड कॉरिडोर का वो खास स्कूल जहां पढ़ते हैं नक्सलियों के बच्चे, देखें

झारखंड नक्सलियों का रेड कॉरिडोर रहा है. नेपाल से बिहार होते हुए आंध्रप्रदेश तक नक्सली वारदात को अंजाम देते रहे. इस दौरान बहुत बच्चे अनाथ और यतीम हुए. खूंटी को भी नक्सलियों का गढ़ माना जाता है. यहां एक ऐसा स्कूल है जो नक्सलियों द्वारा मारे गए परिवार के बच्चे या पुलिस एनकाउंटर में मारे गए नक्सलियों के बच्चे और अनाथ को न सिर्फ शिक्षा देता है बल्कि उच्च शिक्षा के लिए देश विदेश तक भेजता है. राजनीति में झारखंड में पितामह माने जाने वाले लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष कड़िया मुंडा यहां इस स्कूल में द्रोणाचार्य यानी शिक्षक के रूप में राजनीति से रिटायर होने के बाद दिखते है, देखें हमारे संवाददाता सत्यजीत कुमार की ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement