दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी के पीआरओ, अमानतुल्ला, की कोरोना वायरस से मौत हो गई है. अमानतुल्ला को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी के करीबी अमानतुल्ला के अंदर पिछले हफ्ते कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए थे. इसके बाद अमानतुल्ला को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन वो कोरोना को नहीं हरा सके और मंगलवार देर रात उनकी मौत हो गई.
The close aide of the Shahi Imam of Delhi's Jama Masjid died of Coronavirus late Tuesday night at the Safadrjung hospital. He was working as a PRO of the Shahi Imam. He was admitted at the hospital on June 2 and breathed his last on Tuesday. Watch this report for more details.