इंडिया टुडे ग्रुप की वुमन समिट एंड अवॉर्ड्स 2017 में शनि शिंगणापुर में महिलाओं की एंट्री का मुद्दा उठाने वालीं तृप्ति देसाई शामिल हुईं. उनसे पूछा गया कि आपके लाइम लाइट में आने के बाद आप पर बहुत से आरोप लगे? इस पर तृप्ति ने कहा कि हां लोगों का कहना था कि हम लाइम लाइट में आने के लिए यह सब कर रहे है. हम अपनी जान पर खेल कर यह सब कर रहे थे लेकिन हम पर गलत आरोप लगाए जा रहे थे.क्या महिलाओं को मंदिर से इसलिए बाहर रखा जाता है कि कहीं वो पुरुषों के बराबर ना आ जाएं? इस पर तृप्ति देसाई ना कहा कि हां यही बात है. शनि शिंगणापुर में जाने की बात पर तृप्ति देसाई ने कहा कि कोई परेशानी नहीं हुई, बल्कि शनि शिंगणापुर की कृपा हम पर हुई. यह सब झूठी बातें हैं.