scorecardresearch
 
Advertisement

LAC पर चीन को मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी! देखें लद्दाख से ग्राउंड रिपोर्ट

LAC पर चीन को मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी! देखें लद्दाख से ग्राउंड रिपोर्ट

भारत और चीन के बीच सीमा विवाद गहराता जा रहा है. 15-16 जून के दरमियान रात हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए. पीठ पर धोखे का खंजर घोंपने वाले चीन को सबक सिखाने के लिए देश उबल रहा है. चीनी हिमाकत के खिलाफ लोगों का गुस्सा अब सड़क पर उतर रहा है. सीमा पर तनाव के मद्देनजर लद्दाख में भारतीय सैनिक की तैनाती एलएसी पर बनी हुई है. सैन्य स्तर पर दोनों देशों की बातचीत बेनतीजा रही है. दोनों देशों के बीच तनाव कम करने के लिए दो बार बातचीत हुई है. चीन की साजिशों को नाकाम करने के लिए बॉर्डर एरिया में डेवलपमेंट तेजी सी की जा रही है. देखिए लद्दाख का हाल अभी कैसा है और भारतीय सेना चीन को मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी कैसी कर रही है, श्वेता सिंह के साथ.

Amidst the border stand-off with China, Aaj Tak reports from LAC Ladakh. As a volatile situation sits on a hair-trigger following treacherous blood-letting by Chinese troops. As India hunkers down to decide on how to respond. Amidst simmering tensions with China at the border, a crucial Indian weapon system has been cleared for combat. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement