उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जहरीली शराब से मौत का तांडव जारी है. मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सहारनपुर, रुड़की और कुशीनगर में जहरीली शराब पीने से कुल मरने वालों की संख्या 109 हो गई है. सरकार के आदेश के बाद यूपी में 20 से ज्यादा जिलों में अवैध शराब के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापे मारे हैं. अभी तक 175 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी में की हजारों लीटर अवैध शराब जब्त की गई है. अकेले यूपी में 72 लोगों की मौत हो चुकी है.
The death toll in Uttar Pradesh and Uttarakhand hooch tragedy has risen to 109. Several hooch dens have been raided by police and hundreds of litres of illicit liquor has been seized. Also, 175 persons have been arrested in this connection. Watch this video for more details.