उत्तर भारत में लोग चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए पहा़ड़ी इलाकों का रुख कर रहे हैं लेकिन वहां उन्हें एक अगल ही समस्या का सामना करना पड़ रहा है. पहाड़ी इलाकों में टूरिस्ट अब ट्रैफिक जाम से परेशान हैं. हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा में लगने वाले मेले के चलते इलाके में बड़ी संख्या में टूरिस्ट पहुंच रहे हैं. इस वजह से मंडी-शिमला हाईवे पर लंबा जाम लग गया. देखें वीडियो.
The tourist rush in Himachal Pradesh has brought vehicular traffic to halt. Many vehicles were stuck in a traffic jam on all major and link roads. Tourist at Mandi Shimla Highway was also stuck in a Traffic jam. For more details watch the video.