scorecardresearch
 
Advertisement

19 राज्यों में गर्मी का कहर! जानें कैसा रहेगा आपके यहां हाल

19 राज्यों में गर्मी का कहर! जानें कैसा रहेगा आपके यहां हाल

देश के कम से कम 19 राज्यों में इस वक्त तेज गर्मी और लू का कहर है. अगले चार दिन तक लू का प्रकोप रहेगा. कोई पश्चिमी विक्षोक्ष एक्टिव नहीं होने की वजह से ये गर्मी पड रही है. कई शहरों में पारा 45 डिग्री के पार है. कल चुरू में सबसे ज्यादा पारा रहा जहां ये 47.5 डिग्री दर्ज किया गया. फिलहाल शनिवार और रविवार को कुछ राहत रहेगी लेकिन इसके बाद एक बार फिर तेज गरमी परेशान करेगी. इस वक्त पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग ने कई शहरों के लिए रेड अलर्ट जारी कर रखा है. जबकि कुछ शहरों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. देखें ये रिपोर्ट.

Heatwave conditions intensified in most of the northern states of India on Monday, with Churu in Rajasthan scorching at 47.5 degrees Celsius and the mercury breaching the 46-degree mark in parts of the national capital.The India Meteorological Department (IMD), had issued a red colour-coded alert for north India for May 25-26 when the prevailing heatwave conditions are expected to peak. Watch the video.

Advertisement
Advertisement