फर्जी एनकाउंटर का शिकार हुए जितेंद्र यादव कभी लोगों को अच्छी सेहत के टिप्स दिया करते थे. वो नोएडा में जिम ट्रेनर थे, लेकिन पुलिस की गोली के शिकार होने की वजह से वो बीते 8 महीने से बेड पर हैं. घटना के वक्त सरकार ने उनको मदद देने का आश्वासन दिया था, लेकिन वो अभी तक सरकारी मदद का इंतजार ही कर रहे हैं. देखिए आजतक संवाददाता अरविंद ओझा की रिपोर्ट.......
Gym trainer Jitendra Yadav was serious injured in an alleged fake encounter by police.