जम्मू कश्मीर में इस वक्त तीन जगहों पर फौज और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है- श्रीनगर- अनंतनाग और बडगाम में इस वक्त गोलीबारी जारी है. अनंतनाग में एक आतंकी मारा गया है तो एक जवान भी शहीद हुआ है तो बडगाम में तीन आतंकियों के छिपे होने की आंशंका है. खबर है कि कई मुठभेड़ के बाद की जगहों पर पथराव शुरु हो गया है. श्रीनगर में तो एयरपोर्ट के पास मुठभेड हो रही है.
Security forces on Thursday morning launched 3 encounters against militants in Jammu and Kashmir.