अगर आपको भी लगता है कि हार्दिक पटेल ने गुजरात में कांग्रेस को गच्चा दे दिया है तो इस खबर को गौर से देखिए. हम बताने जा रहे हैं कि हार्दिक और कांग्रेस के बीच एक सीक्रेट डील हुई है. इसी डील के तहत वो कांग्रेस को समर्थन के खुले एलान को टाल रहे हैं. अंदर ही अंदर हार्दिक कांग्रेस में अपनी गोटियां फिट करते जा रहे हैं. हार्दिक के कहने पर ही पार्टी ने आरक्षण आंदोलन के तीन संयोजकों को टिकट देने के बाद मैदान से हटा दिया और अपने पाटीदारों को उतार दिया.