scorecardresearch
 
Advertisement

चुनाव से पहले CM केजरीवाल का 'मास्टर स्ट्रोक'

चुनाव से पहले CM केजरीवाल का 'मास्टर स्ट्रोक'

दिल्ली में अगले साल की शुरुआत में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार बड़ा ऐलान किया. दिल्ली सरकार महिलाओं को मेट्रो और डीटीसी बसों में फ्री यात्रा का तोहफा दिया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज (सोमवार) प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान किया.  अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में महिलाएं असुरक्षित महसूस करती हैं. दिल्ली सरकार दिल्ली मेट्रो और डीटीसी बसों में महिलाओं को किराए से छुटकारा दिलाने के लिए नि:शुल्क यात्रा का फैसला किया है, इससे उन्हें सार्वजनिक परिवहन के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहन मिलेगा. महिलाओं को फ्री यात्रा देने में डीएमआरसी को होने वाले नुकसान की भरपाई दिल्ली सरकार करेगी.

Women in Delhi can ride for free on public transport, Chief Minister Arvind Kejriwal announced today, days after his Aam Aadmi Party (AAP) was wiped out in all seven Lok Sabha seats in the recent national election. The move, which is yet to be cleared by requisite authorities, will cost the Delhi government Rs. 700 crore this year, Mr Kejriwal said.

Advertisement
Advertisement