scorecardresearch
 
Advertisement

फिल्म जिला गोरखपुर फिलहाल नहीं बनेगी!

फिल्म जिला गोरखपुर फिलहाल नहीं बनेगी!

जिला गोरखपुर फिल्म पर हमेशा के लिए ताला लटक गया है. मॉब लिचिंग के मुद्दे पर बन रही फिल्म का पोस्टर रीलिज होते ही ऐसा बवाल मचा कि मामला थाने तक पहुंच गया. आखिरकार फिल्म के निर्देशक विनोद तिवारी ने एलान किया है कि वो अब ये फिल्म नहीं बनाएंगे- इससे पहले फिल्म का पोस्टर जारी होते ही बीजेपी नेताओ ने इसके खिलाफ केस दर्ज करा दिया था. माना जा रहा था कि फिल्म का विषय मॉब लिंचिंग- भगवा आतंकवाद हो सकता है. लखनऊ से लेकर मेरठ तक में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. बीजेपी नेता आईपी सिंह का आरोप था कि फिल्म से समाज में नफरथ फैलेगी और कहीं ना कही मुख्यमंत्री योगी को निशाना बनाने की कोशिश भी की जा रही है. पोस्टर में योगी के वेश में एक शख्स को पिस्टल लिए दिखाया गया था.

Advertisement
Advertisement