मुंबई हिट एंड रन मामले में 13 साल बाद आज फैसला आना है. कोर्ट में सुबह से ही मीडिया का जमावड़ा है और पुलिस की सख्त सुरक्षा व्यवस्था है. मुंबई में बीती रात उनके साथ घरवाले मौजूद थे. देर रात खुद शाहरुख खान भी सलमान के घर पहुंचे और काफी देर तक वहां रुके. डेविड धवन, साजिद नाडिवाला और बाबा सिद्दीकी भी सलमान से मिलने पहुंचे.
facebook special bullitine programme on 6 may 2015