एक और एक ग्यारह में आज हम आपको दिखाएंगे कि आखिरी मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर के मजार पर जाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्लान कैसे बना. ये भी मोदी की म्यांमार यात्रा चीन के लिए कैसे एक सबक है. हम आपको बैंगलुरू भी ले चलेंगे जहां एक महिला पत्रकार की सरेशाम गोली मारकर हत्या कर दी गई और राम रहीम के झूठ के डेरे का सबसे घिनौना सच भी दिखाएंगे.