scorecardresearch
 
Advertisement

EC ने फटकारा, पर सुधरे नहीं अर्जुन मोडवा‍ढिया!

EC ने फटकारा, पर सुधरे नहीं अर्जुन मोडवा‍ढिया!

चुनावी रैलियों में कुछ भी बोल जाना अब नेताओं को मुश्किलों में फंसा सकता है. चुनाव आयोग ने गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष अर्जुन मोडवाढिया को उनके बंदर वाले बयान पर जमकर फटकार लगाई है और ये चेतावनी दी है कि वो ऐसे बयानों से बचें. हालांकि जब अर्जुन मोडवाढिया से इस बयान को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने बड़े ही बेबाक अंदाज में ये कह दिया कि उन्होंने कभी भी मोदी की तुलना बंदर से नहीं की. वो कहते हैं कि वो ऐसी तुलना कर भी नहीं सकते क्योंकि बंदर तो बेहद सीधा और निर्दोष पशु होता है. अब बयानों के भंवर में चुनाव आयोग की फटकार पर मोडवाढिया पलट तो गए हैं, लेकिन जो नया बयान उन्होंने दिया है, वो भी मोदी पर बड़ा हमला है.

Advertisement
Advertisement