scorecardresearch
 
Advertisement

कथा वाचक देवकी नंदन और मौलाना रशीदी ने एक-दूसरे को दी गंगा-जमुनी तहजीब की सीख

कथा वाचक देवकी नंदन और मौलाना रशीदी ने एक-दूसरे को दी गंगा-जमुनी तहजीब की सीख

देश के सबसे बड़े मुकदमे पर सुप्रीम कोर्ट में बहस पूरी हो गई. 40 दिनों की जिरह के बाद अदालत ने रामजन्म भूमि विवाद पर फैसला सुरक्षित रख लिया है. अब सभी की नजरें इस पर आने वाले फैसले पर टिकी हुई हैं. इस बीच आजतक के स्टूड‍ियों में चर्चा के दौरान कथा वाचक देवकी नंदन ठाकुर और मौलाना रशीदी एक-दूसरे को दी गंगा-जमुनी तहजीब की सीख देते दिखाई दिए. आप भी देखें ये रोमांचक जोर आजमाइश.

On debate over Ayodhya title dispute on Aaj Tak show Halla Bol, religious guru Devkinandan Thakur and Muslim cleric reminded each other of Ganga Jamuni tehzeeb. Watch the debate here.

Advertisement
Advertisement