दिल्ली मरकज मामले में आज एक बड़ी खबर सामने आई है. दिल्ली पुलिस अब तबलीगी जमात के प्रमुख मोहम्मद साद कांधलवी पर शिकंजा कसती जा रही है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 20 देशों के 83 जमातियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है. चार्जशीट में मौलाना के हर गुनाह का हिसाब है. जो बीस चार्जशीट आज दायर की गई उनमें मौलाना साद का भी जिक्र है. इन विदेशी जमातियों ने साफ कहा कि साद ने उनको मरकज में ही रुकने को कहा था. क्राइम ब्रांच कुल 916 जमातियों से पूछताछ कर रही है. जिनके खिलाफ सबूत मिल गए हैं उनको खिलाफ चार्जशीट हो रही है. देखें वीडियो.
The Delhi Police filed a chargesheet against foreigners in the Nizamuddin Markaz case today. 83 such foreign nationals across 20 countries have been identified. All of them attended the March even that led to spike in coronavirus cases in the capital. Watch the video to know more.