scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: प्रियंका गांधी से बंगला छिनना 'आपदा में अवसर'! देखें क्या बोले कांग्रेस प्रवक्ता

VIDEO: प्रियंका गांधी से बंगला छिनना 'आपदा में अवसर'! देखें क्या बोले कांग्रेस प्रवक्ता

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से दिल्ली का सरकारी बंगला छिनने पर हंगामा मचा हुआ है. 23 साल से प्रियंका जिस बंगले में रह रही हैं, सरकार ने नियमों के हवाले से बंगला खाली करने का नोटिस थमा दिया है. वैसे प्रियंका बंगले को नोटिस पीरियड के अंदर खाली कर देंगी और यूपी की राजनीति में दिलचस्पी के चलते लखनऊ में शिफ्ट होंगी. लेकिन कांग्रेस ने आरोप लगा दिया है कि प्रियंका से बंगला खाली कराना कुछ और नहीं, मोदी सरकार की गांधी परिवार से नफरत है. वैसे आपको बता दें कि जिनके पास SPG सुरक्षा नहीं हैं और वो निजी व्यक्ति हैं तो साल 2000 से ही उनको बंगला आवंटित नहीं हो सकता. प्रियंका से पिछले साल SPG सुरक्षा छिनी थी. दंगल में इसी मुद्दे पर बहस के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी ने बीजेपी पर करारा हमला बोला. देखिए वीडियो.

The Congress general secretary was served notice yesterday to vacate by August 1 the bungalow allotted to her in 1997 for security reasons. The notice said the allotment stands cancelled as she is no longer an SPG (Special Protection Group) protectee. During the debate over this issue, Congress spokesperson attacked BJP and said this is the Opportunity in disaster for BJP.

Advertisement
Advertisement