scorecardresearch
 
Advertisement

शादी बेमिसाल... महज 10 कप चाय के खर्च में एक हो गए दो जवां दिल

शादी बेमिसाल... महज 10 कप चाय के खर्च में एक हो गए दो जवां दिल

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक प्रेमी जोड़े ने महज 10 कप चाय के खर्च में शादी कर मिसाल पेश की है. शादी के बंधन में बंधे युवक का नाम साहेब आलम और युवती का नाम शगुफ्ता सिद्दीकी है. इतना ही नहीं इन दोनों ने शादी कर जाति के ऊंच-नीच के अंतर को भी खत्म कर दिया. शेख बिरादरी से ताल्लुक रखने वाली शगुफ्ता और राइन तबके से आने वाले साहेब आलम ने हमराह बनकर पूरे देश के सामने मिसाल पेश की है. जानकारी के मुताबिक, शगुफ्ता और साहेब ने पहले कोर्ट मैरिज की फिर इसके बाद इन्होंने निकाह किया. वीडियो देखें.VIDEO: दबे पांव आए... उठाया दानपात्र और फिर दुम दबाकर भागे चोर

Advertisement
Advertisement