चलो बाजार के इस एपिसोड में दिल्ली आजतक की टीम आज जा पहुंची है, दिल्ली के किनारी बाजार. अगर आपकी या आपके घर-परिवार में किसी की शादी है तो शादी-विवाह से जुड़ा छोटे से बड़ा सभी सामान चांदनी चौक के इस किनारी बाजार में लेने जरूर आइए. हम आपको बातएंगे कि किनारी बाजार में आपके लिए क्या है खास. देखिए चलो बाजार.