scorecardresearch
 
Advertisement

एमपी में सियासी कोहराम, मंच भी धड़ाम

एमपी में सियासी कोहराम, मंच भी धड़ाम

बीजेपी नेता इतने वजनदार निकले कि इनके बोझ से मंच ही चरमरा गया. ये घटना एमपी के खुरई की है. बीजेपी ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ धरने का आयोजन किया था. सांसद, विधायक, पूर्व मंत्री सब जुटे थे. सब मिलकर कमलनाथ सरकार को कोस रहे थे, लेकिन उधर मंच का दम भी निकला जा रहा था. दरअसल मंच पर 50 से ज्यादा नेता और कार्यकर्ता जमा हो गए थे. मंच की क्षमता इतना बोझ बर्दाश्त करने की नहीं थी लेकिन सियासत के जोश में नेताओं ने ध्यान नहीं दिया और वही हुआ जो होना था. अचानक से मंच धड़ाम हो गया और सारे नेता नीचे आ गए, मौके पर अफरातफरी मच गई. मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह भी इसी मंच पर मौजूद थे, लेकिन किस्मत से वो बाल-बाल बच गए. हलांकि कुछ लोगों को हल्की चोटें आई हैं.

Several BJP leaders and party workers injured after stage collapsed during a public meeting in Khuri, Madhya Pradesh. The incident took place when the party leaders and workers climbed on the stage in large numbers. Watch the video here.

Advertisement
Advertisement