सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ के सामने अध्योया मामले का 20वां दिन दो शब्दों के खमोपेच के इर्द-गिर्द घूमता रहा. मुस्लिम पक्षकारों की ओर से ये कहा गया कि पजेशन और बिलॉन्गिंग दो शब्द हैं, पजेशन शब्द टर्म ऑफ लॉ है, वहीं बिलॉन्गिंग शब्द टर्म ऑफ आर्ट यानी पजेशन का मतलब मालिकाना कब्जा और बिलॉन्गिंग का मतलब उससे संबंधित, लेकिन बिलॉन्गिंग का ये मतलब कहीं होता कि सामने वाला पक्ष उस जमीन का मालिक है. इस मामले में गुरुवार को कोर्ट में क्या-क्या हुआ जानने के लिए आजतक संवाददाता संजय शर्मा की ये रिपोर्ट देखिए.