scorecardresearch
 
Advertisement

दलित के कंधे पर शर्मनाक 'सलीब'!

दलित के कंधे पर शर्मनाक 'सलीब'!

अलीगढ़ के अकराबाद में गांव के दबंग लड़कों ने एक दलित किशोर को डंडे से बांध दिया. उसके साथ अश्लील हरकतें की और इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. घटना थाना अकराबाद के पिलखना इलाके की है. घरवालों का कहना है कि आरोपी पीड़ित लड़के को घर से बुलाकर जंगल की ओर ले गए थे. और फिर वीडियों में देख सकते है कि किशोर के साथ किस तरह की हरकत की गई है. दलित किशोर के साथ गाली गलौज, मारपीट , अश्लीलता की गई है. घर वालों का कहना है कि मामले की शिकायत करने पर पुलिस वालों ने कोई कार्रवाई नहीं की. पीड़ित लड़का सदमे में हैं। दलित परिवार इंसाफ के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से गुहार लगा रहा है.

Advertisement
Advertisement