उत्तरकाशी में अभी तक रेस्कयू टीम मजदूरों तक पहुंच नहीं पाई है. मशीनों को ठीक करने के बाद फिर से राहत अभियान शुरू कुिया गया है. अब नई रणनीति के साथ काम शुरु हुआ है. सुरंग के अंदर से ड्रिलिंग हो रही है. साथ ही सुरंग के ऊपर से भी हैवी मशीनों के द्वारा होल किया जा रहा है.