उत्तराखंड में यूसीसी कानून बनने की पूरी संंभावनाएं हैं. मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सदन के पटल पर यूसीसी बिल रखा था. बीजेपी के पास 47 सीटें हैं ऐसे में यूसीसी बिल पास होने में कोई अड़चन नहीं है. विधानसभा से बिल पास होने के बाद इसे राज्यपाल के पास भएजा जाएगा उनकी अनुमति के बाद बनेगा कानून.