सैलानी मौसम का लुत्फ उठाने के लिए मैदानी इलाकों से पहाड़ों का रुख कर रहे हैं. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पर्यटन स्थल हमेशा से ही सैलानियों की खास पसंद रहे हैं. नैनीताल और मसूरी में सैलानियों का जमघट है. इस बीच मसूरी के केंपिटी फॉल से एक भयानक वाकया सामने आया है. दरअसल Uttrakhand के Mussoorie में स्थित Kempty Fall में 200 से ज्यादा Tourist हादसे का शिकार होते-होते बच गए, Kempty Fall के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई Heavy Rain के बाद Fall में अचानक Water बढ़ गया और यहां पानी की बेहद तेज धार बहने लगी, ये धार इतनी शक्तिशाली थी कि अगर गलती से भी कोई इसकी चपेट में आता तो उसका नामोनिशान मिलना मुश्किल था.