उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान में ढेला बचाव केंद्र का विस्तार किया जा रहा है. नए केंद्र में 32 बाघ और 48 तेंदुओं समेत कुल 80 जानवरों की व्यवस्था होगी. यह केंद्र न सिर्फ कॉर्बेट बल्कि आसपास के वन्य जीव बाहुल्य क्षेत्रों के लिए भी मददगार साबित होगा. इसमें हाथी, हिरण और घायल पक्षियों का भी इलाज किया जा सकेगा. देखें...