उत्तराखंड के देहरादून जिले के विकासनगर इलाके में दो मुस्लिम कश्मीरी युवकों के साथ धार्मिक पहचान के आधार पर मारपीट की घटना सामने आई है. इस घटना ने इलाके में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है. कश्मीर के फेरी वालों के साथ इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिससे स्थानीय लोगों में चिंता बढ़ चुकी है. मामले की जांच अभी चल रही है और प्रशासन ने कहा है कि वह शीघ्र कार्रवाई करेगा.