टिहरी झील पर पैराग्लाइडिंग करते समय एक बड़ा हादसा टल गया जब दो पैराग्लाइडर हवा में संतुलन खोकर झील में गिर गए. लेकिन मौके पर मौजूद SDRF की टीम ने तुरंत बिलकुल समय पर रेस्क्यू कर उन्हें बचा लिया. यह हादसा गनीमत रही क्योंकि SDRF की टीम झील के बिल्कुल पास ही तैनात थी. अगर ऐसा न होता तो यह घटना जानलेवा भी साबित हो सकती थी. तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि पैराग्लाइडर हवा में असंतुलित हो गए थे.