हरिद्वार में रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों का आना लगातार जारी है. हरिद्वार के पॉश इलाके बिल्केश्वर कॉलोनी में आज सुबह एक घर के पास कोबरा के आ जाने से हड़कंप मच गया. कॉलोनी में कोबरा को देखकर लोग डर गए. सांप की लंबाई 17 से 18 फीट थी.
17 से 18 फीट लंबा सांप
कॉलोनीवासियों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम के सदस्य मौके पर पहुंचे और काफी देर के प्रयास के बाद सांप को रेस्क्यू कर लिया. उन्होंने बताया कि इस सांप को जंगल में छोड़ दिया जाएगा. कोबरा का साइज 17 से 18 फीट बताया जा रहा है.
अस्पताल में घुस गया था हाथी
पिछले हफ्ते हरिद्वार के एक अस्पताल में एक जंगली हाथी के घुसने से हड़कंप मच गया था. हाथी को देखकर अस्पताल में मौजूद स्टाफ और मरीज इधर-उधर भागने लगे. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
खबरों के मुताबिक, जंगली हाथी भटककर हरिद्वार के मैक्सवेल अस्पताल में दीवार तोड़कर घुस गया था, जिसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथी को वापस जंगल की ओर भेज दिया. अधिकारियों ने बताया कि हाथी अपने झुंड से भटककर रिहायशी इलाके की ओर आ गया था.