scorecardresearch
 

मां ने बेरहमी से 11 साल के बेटे को पीटा, महिला बोली- पति को डराने के लिए बनाया था वीडियो

हरिद्वार से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जहां एक महिला अपने 11 साल के बेटे को बेरहमी से पीट रही है. महिला ने बताया कि उसने अपने पति को डराने और घर की जिम्मेदारियों का आभास कराने के उद्देश्य से यह वीडियो बनवाया था. वीडियो में उसने नाटक करने के लिए अपने बेटे के सीने पर अपना सिर रखा था.

Advertisement
X
महिला ने बेरहमी से बेटे को पीटा
महिला ने बेरहमी से बेटे को पीटा

हरिद्वार से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां एक मां अपने बेटे को बेरहमी से पीट रही है. यह वीडियो 2 महीने पहले का बताया जा रहा है. झबरेड़ा इलाके की रहने वाली महिला ने अपने 11 साल के बेटे की बेरहमी से पिटाई की. महिला ने पिटाई का वीडियो अपने ही 12 साल के बेटे से बनवाया था. फिर उसे अपने पति मनोज देवबंद सहारनपुर उत्तर प्रदेश को भेजा, जो कपड़े की दुकान में काम करता है. अब पति ने बच्चे की पिटाई का ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है.

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महिला अपने बेटे के ऊपर बैठी है और घूसों से मार रही है तो कभी उसका गला दबा रही है. बच्चा रोता हुआ पानी मांग रहा है, लेकिन मां उसे बेरहमी से पीटते हुए दातों से काट रही है. वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स महिला को कोसते हुए उसकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. 

महिला ने अपने 11 साल के बेटे को बेहरमी से पीटा

बताया जा रहा है कि झबरेड़ा निवासी महिला का अपने पति से पिछले 10 सालों से विवाद चल रहा है. महिला का आरोप है कि उसका पति सहारनपुर में कपड़े की दुकान में काम करता है. घर चलाने के लिए कोई खर्च भी नहीं देता और नशे में रुपये उड़ा देता है. महिला किसी दुकान पर काम कर किसी तरह से अपने घर का खर्च चलाती है. 

Advertisement

महिला ने बताया कि उसने अपने पति को डराने और घर की जिम्मेदारियों का आभास कराने के उद्देश्य से यह वीडियो बनवाया था. वीडियो में उसने नाटक करने के लिए अपने बेटे के सीने पर अपना सिर रखा था. लेकिन बच्चे को किसी प्रकार से चोट नहीं पहुंचाई थी. 

चाइल्ड वेलफेयर कमेटी मामले की जांच में जुटी

वीडियो वायरल होते ही हरिद्वार पुलिस ने चाइल्ड केयर हेल्पलाइन को सूचना दी और महिला को बुलाकर CWC (चाइल्ड वेलफेयर कमेटी) रोशनाबाद, हरिद्वार के समक्ष पेश किया गया. वहां महिला और उसके बच्चों की काउंसलिंग की गई. CWC ने मामले को पूरी तरह से समझा और महिला की काउंसलिंग के कई चरणों की योजना बनाई. 

इस मामले पर स्थानीय लोगों का कहना है कि महिला का अपने बच्चों के प्रति व्यवहार ठीक है. इससे पहले कभी ऐसी कोई घटना नहीं हुई. CWC ने महिला का मोबाइल नंबर ले लिया है. ताकि समय-समय पर बच्चों से बात की जा सके. झबरेड़ा पुलिस मामले पर नजर बनाए हुए है और महिला के पति की भूमिका की भी जांच कर रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement