scorecardresearch
 

केदारनाथ धाम की मर्यादा भंग करने वालों के खिलाफ FIR, मंदिर के पीछे फिल्मी गानों पर डांस करने का मामला

देवभूमि उत्तराखंड के प्रसिद्ध तीर्थस्थल केदारनाथ में तमाम प्रकार के यात्री पहुंच रहे हैं. कुछ भक्त सच्ची श्रद्धा के साथ दर्शन कर रहे हैं, जबकि कुछ धाम की मर्यादा को भंग करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

Advertisement
X
मंदिर के पीछे डांस करते युवक.
मंदिर के पीछे डांस करते युवक.

देवभूमि उत्तराखंड के प्रसिद्ध तीर्थस्थल केदारनाथ में तमाम प्रकार के यात्री पहुंच रहे हैं. कुछ भक्त सच्ची श्रद्धा के साथ दर्शन कर रहे हैं, जबकि कुछ धाम की मर्यादा को भंग करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. वे अमर्यादित वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो मंदिर के पीछे पंजाबी गाने पर डांस करने का वायरल हुआ है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है.

वर्तमान में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक केदारनाथ मंदिर के पीछे डीजे बजाकर नाच रहे हैं और हंगामा कर रहे हैं. पूछताछ से पता चला कि यह वीडियो 1 मई 2025 की रात का है, जो केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से एक दिन पहले का है. देखें Video:- 

बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) के प्रभारी अधिकारी गिरीश देवली की तहरीर के आधार पर कोतवाली सोनप्रयाग में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 298 (धार्मिक स्थल को अपवित्र करना) के तहत दर्ज किया गया है. मामले की जांच चल रही है. 

उन्होंने बताया कि तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से असामाजिक तत्वों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement