scorecardresearch
 
Advertisement

लखनऊ: दारोगा को ही पीट दिया! रोडरेज का शिकार हुआ पुलिसवाला, VIDEO

लखनऊ: दारोगा को ही पीट दिया! रोडरेज का शिकार हुआ पुलिसवाला, VIDEO

लखनऊ में कल एक दारोगा रोड रेज के शिकार हो गए. कार की टक्कर पर लोगों ने दारोगा को थप्पड़ मार दिया. बताया जाता है कि पीलीभीत में तैनात दारोगा विनोद कुमार सरकारी काम से लखनऊ आए हुए थे. देर रात में लखनऊ के निरालानगर क्षेत्र में बाइक सवार को बचाने के चक्कर में उनकी कार वहीं से गुजर रही बारात की एक कार से टकरा गई. इस पर बारात के लोगों ने दारोगा को पकड़ लिया और थप्पड़ मार दिया. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

A police inspector in Lucknow became a victim of road rage. People slapped the inspector after his car collided with another car. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement