scorecardresearch
 
Advertisement

गुलाम मोहम्मद जोला से जान‍िए, 'हर-हर महादेव-अल्लाहू अकबर' के पीछे की कहानी

गुलाम मोहम्मद जोला से जान‍िए, 'हर-हर महादेव-अल्लाहू अकबर' के पीछे की कहानी

कृषि कानून के खिलाफ देश की राजधानी दिल्ली बॉर्डर पर दो महीने से ज्यादा से किसान आंदोलन जारी है. इस आंदोलन से किसानों की मांग भले ही अभी तक पूरी न हुई हो, लेकिन सामाजिक और राजनीतिक चेतना जरूर जगा दी है. किसान आंदोलन के चलते लोग अपनी पुरानी रंजिश और अदावत भुलाकर एक साथ आकर खड़े नजर आ रहे हैं. साल 2013 में मुजफ्फरनगर दंगे ने जाटों और मुस्लिमों के बीच गहरी खाई पैदा कर दी, जो अब सात साल के बाद पटती दिख रही है. मिलिए 85 साल के गुलाम मोहम्मद जोला से जिन्होंने निकाला था 'हर हर महादेव अल्लाह हू अकबर' का नारा.

Advertisement
Advertisement