scorecardresearch
 
Advertisement

Kashi Vishwanath Corridor कितना भव्य, देखें VIDEO

Kashi Vishwanath Corridor कितना भव्य, देखें VIDEO

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर ने मंदिर प्रांगण को भव्यता प्रदान की है. पहले गलियों से होकर बाबा से मिलने जाना पड़ता था. अब उत्कृष्ठ और विशाल प्रांगण से होकर मंदिर की अलौकिकता को महसूस करते हुए शिवभक्त बाबा के दर्शन करते हैं. ये नक्काशियां, ये फूलों से सजी चाहरदिवारियां, ये स्वर्ण शिखर, ये स्वर्ण पताका, महादेव के इस धाम को चार चांद लगाती हैं. शिव भक्तों को अब दूर से ही महसूस हो जाता है कि वो अपने ईश्वर के पास आते जा रहे हैं क्योंकि कॉरिडोर की भव्यता उन्हें इसका एहसास कराती है. सूरज की रोशनी में सोने के शिखर की चमक से जगमगा उठता है पूरा प्रांगण. धूप का सुनहलापन परिसर की जमीन पर नजर आता है. देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement