उत्तर प्रदेश के चुनाव में उथल-पुथल चालू है. एक तरफ जहां बीजेपी है वहीं दूसरी तरफ RLD और SP का गठबंधन भी है. यूपी के हर शहर का उत्तर प्रदेश चुनाव में अपना अलग रोल है. ऐसा ही एक शहर है खुर्जा. खुर्जा अपनी क्राकरी के लिए दुनिया जहान में फेमस है. यूपी सरकार ने भी बुलंदशहर से जुड़े खुर्जा की इस पहचान को एक जिला, एक उत्पाद की योजना के तहत जगह दी है. खुर्जा के क्रॉकरी के व्यापारियों और मजदूरों से जब पूछा गया कि वो सरकार से क्या चाहते हैं तो उन्होंने जीडीपी से लेकर रोजगार तक के मुद्दे गिनाए. देखें वीडियो.
Khurja is a city in Uttar Pradesh which is very popular for its crockery in all over the world. Aaj Tak team reached here and asked crockery craftsman issues and suggestions for UP Government. Watch video.