Covid cases in Mumbai: मुंबई में पिछले 24 घंटे के भीतर 5,976 नए कोविड केस सामने आए हैं. साथ ही एक दिन के भीतर 12 मौतें हुई हैं. इस दौरान यहां 50,757 सक्रिय मामलों की बढ़ोत्तरी हुई है. वहीं, बेड ऑक्यूपेंसी घटकर 14.7% हो गई है. इससे पहले, रविवार को राजधानी मुंबई में कोरोना के 7,895 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई थी.
उधर, दिल्ली में भी कोरोना के मामले घटने लगे हैं. पिछले 24 घंटे के भीतर राष्ट्रीय राजधानी में 12,527 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. जबकि 16 जनवरी यानी रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के 18,286 नए मामले दर्ज किए गए थे.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी कहा है कि दिल्ली में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं और इसकी वजह है, नाइट और वीकेंड कर्फ्यू. देश में एक तरह कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, तो दूसरी तरफ ICMR की गाइडलाइन के बाद टेस्टिंग में कमी से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भी कम होती नजर आ रही है.
देश में आज के दिन शाम 7:30 बजे तक कोरोना से 168 मरीजों की मौतों की पुष्टि हुई है, जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,866,19 हो गई है. इस दौरान सबसे ज्यादा 33 मौतें पश्चिम बंगाल में दर्ज की गईं जबकि दिल्ली में 24 कोरोना के मरीजों की जान गई है. पिछले 24 घंटों में कुल 66,163 मरीज ठीक हुए, जिससे देश भर में कुल ठीक होने वालों की संख्या 3,52,94,423 हो गई है.
ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों की संख्या 8 हजार पार
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 8 हजार के पार हो गई है. देश में अब तक कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 8283 मामले दर्ज किए गए हैं. महाराष्ट्र 1,738 , पश्चिम बंगाल 1,672 और राजस्थान 1,276 केस के साथ सूची में सबसे ऊपर है. वहीं, दिल्ली 549 मामलों के साथ चौथे स्थान पर है.