scorecardresearch
 
Advertisement

Farrukhabad jail: यूपी कह फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में '5 स्टार वाला' खाना, जान‍ें पूरा मामला

Farrukhabad jail: यूपी कह फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में '5 स्टार वाला' खाना, जान‍ें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले की फतेहगढ़ सेंट्रल जेल फिलहाल चर्चा में है. वजह- न तो वहां के कैदी हैं और न उनकी कहानी. असल कारण है- वहां की जेल का खाना. दरअसल, भारतीय खाद्य सुरक्षा मानक प्राधिकरण (Food Safety and Standards Authority of India : FSSAI) ने वहां कैदियों को परोसे जाने वाले खाने की क्वालिटी के लिए फाइव स्टार रेटिंग दी है. एफएसएसएआई की ओर से पैनल में शामिल थर्ड पार्टी के ऑडिट ने जेल को फाइव स्टार 'इट राइट सर्टिफिकेट' दिया. यह वहां की जेल के खाने की क्वालिटी और सफाई का सबूत है और सरल शब्दों में समझें तो जेल में कैदियों के लिए क्वालिटी वाली खाने-पीने का सामान तैयार कराया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement