उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन साल का सफर तय कर सूबे की भारतीय जनता पार्टी में नया इतिहास रचा है. बीजेपी में अभी तक तीन साल तक यूपी में कोई सीएम नहीं रह सका है, लेकिन अब ये रिकॉर्ड योगी आदित्यनाथ के नाम दर्ज हो गया है. योगी से पहले बीजेपी के कल्याण सिंह, राजनाथ सिंह और राम प्रकाश गुप्ता जैसे कद्दावर नेता यूपी के सीएम रह चुके हैं.
बीजेपी उत्तर प्रदेश में तीन साल पहले 14 साल के सियासी वनवास के बाद सत्ता में लौटी तो सबकी जुबान पर एक ही सवाल था कि मुख्यमंत्री का ताज किस नेता के सिर सजेगा. केशव मौर्य से लेकर दिनेश शर्मा और महेश शर्मा तक के नाम की चर्चा हो रही थी, लेकिन योगी आदित्यनाथ ने इन सारे नेताओं की अरमानों पर पानी फेर दिया. योगी आदित्यनाथ 19 मार्च 2017 को सूबे के मुख्यमंत्री बने और सियासी बुलंदियों को छूते जाते रहे हैं.
ये भी पढ़ें: योगी सरकार के तीन साल पूरे, BJP मिशन-2022 को फतह करने में अभी से जुटी
उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकारों में विभिन्न समय पर पांच मुख्यमंत्री बन चुके हैं. कल्याण सिंह दो बार मुख्यमंत्री रहे तो राम प्रकाश गुप्त और राजनाथ सिंह एक-एक बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. वहीं अब सत्ता की कमान योगी के हाथों में है.
यूपी में पहली बार 1991 में बनी थी बीजेपी सरकार
उत्तर प्रदेश में में पहली बार बीजेपी की 1991 में सरकार बनी थी और मुख्यमंत्री का ताज कल्याण सिंह के सिर सजा था. कल्याण सिंह ने अयोध्या के लिए अपनी सत्ता की बलि चढ़ा दी थी. छह दिसंबर 1992 को अयोध्या में बाबरी मस्जिद विध्वंस के चलते कल्याण सिंह की सरकार को बर्खास्त कर दिया गया था. इसका नतीजा था कि वो 1 साल 165 दिन ही मुख्यमंत्री पद पर रह सके. हालांकि कल्याण सिंह सरकार बर्खास्त नहीं हुई होती तो स्वाभाविक तौर पर वो अपना कार्यकाल पूरा करती, क्योंकि पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनी थी.
ये भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ ने गिनाईं अपनी सरकार की 3 साल की उपलब्धियां
उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार दूसरी बार सितंबर 1997 में बनी और मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कल्याण सिंह विराजमान हुए थे. कल्याण सिंह इस बार 2 साल 52 दिन ही सीएम पद पर रहे, लेकिन अटल बिहारी वाजपेयी के साथ बिगड़े रिश्ते के चलते उन्हें अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी. इसके बाद बीजेपी ने राम प्रकाश गुप्ता को 12 नवंबर 1999 को मुख्यमंत्री बनाया जो 28 अक्टूबर 2000 तक ही अपने पद पर रह सके. इस तरह से राम प्रकाश गुप्ता महज 351 दिन ही सीएम रहे.
15 साल बाद यूपी में बीजेपी को मिला प्रचंड बहुमत
राम प्रकाश गुप्ता के बाद बीजेपी से राजनाथ सिंह साल 2000 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. राजनाथ सिंह एक साल 131 दिन ही सीएम के पद पर रहे और 2002 में चुनाव हुए तो बीजेपी की सत्ता में वापसी नहीं हो सकी. 15 साल के बाद 2017 में बीजेपी को यूपी में प्रचंड बहुमत मिला और मुख्यमंत्री का ताज योगी आदित्यनाथ के सिर सजा और वो तीन साल का कार्यकाल पूरा करने वाले बीजेपी के पहले सीएम बन गए हैं. योगी जिस तरह से काम कर रहे हैं, उसे देखते हुए लग रहा है कि सूबे में वो पांच साल तक का कार्यकाल पूरा करने वाले सीएम भी बन जाएंगे. हालांकि 2007 के बाद से सूबे में जो भी सत्ता के सिंहासन पर विराजमान हुआ है वो पांच साल तक मुख्यमंत्री बना रहा है.