उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में तेज बारिश के कारण मंगलवार तड़के एक घर की छत गिर गई. नागफनी इलाके में हुए इस हादसे में एक परिवार के दो बच्चों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Moradabad: Two children of a family died and five were injured after roof of a house collapsed following heavy rainfall in Nagphani area, early morning today. Injured have been admitted to hospital. pic.twitter.com/9Oi0ibf62j
— ANI UP (@ANINewsUP) July 16, 2019
प्रदेश में कई दिन से लगातार तेज बारिश होने से खतरा मंडरा गया है. कई जिलों में नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है. इस कारण सूबे के कई इलाके बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. प्रदेश में प्रमुख नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं. लखीमपुर खीरी पलियां कला से बहने वाली शारदा नदी काफी उफान मार रही है. यह खतरे के निशान को पार करते हुए 154.290 मीटर तक पहुंच गई है. यहां पर कटान के कारण कई गांव जलमग्न हैं. लोग बचने के लिए सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं.
स्थानीय निवासी गुरुजीत सरदार ने बताया कि पहाड़ों पर बारिश होने के बाद शारदा विकराल रूप धारण किए हुए है. जलस्तर तीन दिन से लगातार बढ़ रहा है. कई गांव कटान के डर से पलायन कर गए हैं. पहाड़ी नदी होने के चलते शारदा में जलस्तर कब बढ़ जाए और कब कम हो जाए, इसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल होता है.
नदी किनारे रहने वाले गांव जैसे कुवरपुरकलां, आजाद नगर, बर्बाद नगर के पास पानी आ गया है, जिससे लोग परेशान हैं. नदी का रुख श्रीनगर की तरफ है, जहां नदी ने धीरे-धीरे कटान भी शुरू कर दिया है. नदी के इसी रुख को देखकर ग्रामीण भयभीत हैं.