राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को दोपहर बाद अंधेरा छा गया और इसके साथ ही तेज बारिश शुरू हो गई. साथ ही दिल्ली में बारिश का इंतजार खत्म हो गया. दिल्ली एनसीआर में जोरदार बारिश हो रही है. बारिश से पहले आंधी चली, जिसकी वजह से हवा की गति बहुत तेज रही. बादलों और सूरज की लुकाछिपी के बीच सोमवार दोपहर गुरुग्राम में बारिश हुई.
दिल्ली और करीबी इलाकों मे जैसे ऊपर वाले ने दुआएं सुन ली हैं. दिन में अंधेरा छा गया है. तापमान गिर गया और लोगों को शिद्दत वाली गर्मी से राहत मिल गई है. तेज हवाएं भी चल रही है और कुछ इलाकों में तेज बारिश भी हो रही है.
इससे दिल्ली-NCR में रहने वाले लोगों की बारिश की मुराद पूरी हो गई. असल में, देश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो रही है जिसकी वहज से असम और बिहार जैसे राज्यों में बाढ़ जैसे हालात हैं. लेकिन दिल्ली और उससे सटे इलाकों में बारिश नहीं हो रही थी और भीषण गर्मी का मौसम जारी था. सोमवार दोपहर बाद तेज हवा के साथ हुई बारिश से दिल्ली-NCR में लोगों को चिपचिपी गर्मी से निजात मिलेगी.Delhi: Bringing respite from scorching heat, rain lashed parts of the city today; #visuals from ITO. pic.twitter.com/F5gD5MwAUa
— ANI (@ANI) July 15, 2019
Bringing respite from scorching heat, rain lashed parts of Delhi today. pic.twitter.com/o4QWcjEOZr
— ANI (@ANI) July 15, 2019
इससे पहले, मौसम विभाग ने कहा था कि दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में लोगों का बारिश का लंबा इंतजार सोमवार को खत्म हो सकता है. दरअसल, आईएमडी ने दिन के अंत में हल्की बारिश होने की भविष्यवाणी की थी. यह बारिश गुरुवार तक जारी रह सकती है. निजी मौसम पूर्वानुमान कंपनी स्काईमेट ने भी आईएमडी की भविष्यवाणी को दोहराया है कि सोमवार से बारिश होने की संभावना है.
मौसम विज्ञान और जलवायु परिवर्तन स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष महेश पालावत ने कहा, "दिल्ली एनसीआर की हवाएं पूर्व की ओर चलने लगी हैं. हमें उम्मीद है कि मौसम में परिवर्तन आएगा और आज शाम तक बारिश शुरू होगी, और इसकी तीव्रता धीरे-धीरे बढ़ेगी."