दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में मंगलवार को बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने ऐसा अनुमान जताया है. जींद, कैथल, करनाल, पानीपत, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नजीबाबाद, सोनीपत, बागपत समेत अलग-अलग स्थानों पर आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है. इससे पहले सोमवार को दिल्ली समेत एनसीआर में जबरदस्त बारिश हुई, जिससे मौसम सुहाना हो गया.
गौरतलब है कि देश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं लेकिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली अब भी बारिश कम है. मॉनसून के दस्तक देने के बावजूद दिल्ली में बहुत मामूली बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में अब तक 38 मिमी बारिश दर्ज की गई है जबकि इसके 130.5 मिमी होने का अनुमान लगाया गया था. इस लिहाज से दिल्ली में मॉनसून 91 फीसदी कम बरसा है. इसकी वजह से यह सबसे सूखे मॉनसून के तौर पर दर्ज किया जा रहा है.
सोमवार दोपहर दिल्ली में अच्छी खासी बारिश हुई और लोगों को गर्मी से राहत मिली. मंगलवार को भी दिल्ली और इससे सटे इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है. दरअसल, देश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो रही है जिसकी वहज से असम और बिहार जैसे राज्यों में बाढ़ जैसे हालात हैं लेकिन दिल्ली और उससे सटे इलाकों में बारिश नहीं हो रही थी और भीषण गर्मी का मौसम जारी था. सोमवार दोपहर बाद तेज हवा के साथ हुई बारिश से दिल्ली-NCR में लोगों को चिपचिपी गर्मी से निजात मिली है.