लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी का अभियान लगातार रफ्तार पकड़ रहा है. भाजपा के कई वरिष्ठ नेता देश के अलग-अलग राज्यों में अपने कार्यक्रम से जनता को अपनी उपलब्धियों को बताने में लगे हुए हैं. इधर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनाव में युवाओं की भूमिका को महत्व देते हुए, फैसला लिया है कि आज से वे युवाओं से सीधे 'मन की बात' पर बात करेंगे.
प्रदेश के युवाओं को लुभाने का नया प्रयास
बता दें, भारत के मन की बात के अंतर्गत होने वाले इस आयोजन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कोशिश प्रदेश के युवाओं को भाजपा की ओर मोड़कर लोकसभा चुनाव के हित में साधने की है. इस आयोजन से वह प्रदेश के युवाओं को भारतीय जनता पार्टी की ओर लुभाने का प्रयास करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस दौरान न केवल युवाओं के सवालों का जवाब देंगे बल्कि उनके सुझावों को संग्रहित भी करेंगे.
फेसबुक पर लाइव व टेलीविजन के जरिए सजीव प्रसारण
इसका आयोजन लखनऊ के इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (आईईटी) के राम प्रसाद बिस्मिल प्रेक्षागृह में किया जाएगा. साथ-साथ योगी आदित्यनाथ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को 74 लोकसभा क्षेत्रों में फेसबुक लाइव व टेलीविजन के जरिए सजीव प्रसारण किया जाएगा. भाजपा के प्रदेश मीडिया इंचार्ज मनीष दीक्षित ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'भारत के मन की बात' कार्यक्रम के साथ वे टाउनहाल में दो लाख युवाओं से सीधा संवाद करेंगे. जहां योगी युवाओं की समस्याओं को सुनेंगे और प्रदेश में विकास की रफ्तार को बढ़ाने पर चिंतन करेंगे.
कई शहरों से युवा होंगे लाइव
मनीष दीक्षित ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा द्वारा शुरू किए गए 'भारत के मन की बात' अभियान से प्रदेश के युवाओं के मन की बात जानने की कोशिश करेंगे. इसके साथ ही प्रदेश के युवाओं की अपेक्षाओं को भाजपा के संकल्प पत्र में शामिल भी करेंगे. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मेरठ से सीधे आईआईएमटी गंगानगर जाएंगे और इसके बाद आगरा कॉलेज से होते हुए गोरखपुर के सरस्वती विद्या मंदिर जाएंगे, जहां युवाओं को सम्बोधित करते हुए भाजपा की उपलब्धियों को बताएंगे.
विशेषकर युवाओं को लुभाने वाली इस मुहिम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर के डिग्री कॉलेज से वाराणसी के यूपी कॉलेज तक युवाओं को दोतरफा संवाद के लिए लाइव जोड़ेंगे और अपने सुझाव और सवाल करेंगे. इन सवालों के अलावा इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा, जिसे फिर प्रदेश के सभी सुन पाएंगे.