यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर प्रहार किया. पुरुलिया में रैली के बाद योगी ने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि जानबूझ कर उनके कार्यक्रम को रोकने की ममता सरकार ने कोशिश की. साथ ही उन्होने ये भी कहा कि जिस निर्ममता के साथ ममता लोकतंत्र का गला घोंट रही हैं, उनके प्रति आम जनता में नफरत की भावना है.