scorecardresearch
 

गांव के नेताओं को यूपी सरकार का हैप्पी न्यू ईयर

नए साल का तोहफा देते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश ने पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय एवं भत्ते में वृद्धि की घोषणा की है.

Advertisement
X
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश

नए साल का तोहफा देते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश ने पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय एवं भत्ते में वृद्धि की घोषणा की है.

जिला पंचायत अध्यक्षों का मानदेय छह हजार रुपये प्रतिमाह बढ़ाकर 10 हजार रुपये कर दिया गया है. इन्हें अभी तक 4 हजार रुपये प्रतिमाह मिलते थे. ब्लॉक प्रमुखों का भत्ता भी 3 हजार रुपये से बढ़ाकर 7 हजार रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है. ब्लॉक प्रमुखों, ग्राम प्रधानों, पंचायत सदस्यों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों के मानदेय एवं भत्ते में भी बढ़ोतरी की गई है.

मुख्यमंत्री ने इटावा के सैफई में पंच एवं सहकारिता सम्मेलन में सोमवार, 30 दिसंबर, को यह घोषणा की. नया मानदेय और भत्ता इसी दिसंबर महीने से प्रभावी माना जाएगा. सैफई में जैसे ही मुख्यमंत्री ने पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय व भत्ते बढ़ाने की घोषणा की कानपुर, आगरा अलीगढ़ मंडलों एवं बदायूं जिले के स्थानीय निकाय के 25 हजार जनप्रतिनिधियों ने तालियां बजाकर इसका स्वागत किया.

Advertisement
Advertisement