मुरादाबाद में क्रिकेटर पीयूष चावला की शादी की तैयारियां जोरों पर हैं. शादी में बिन बुलाए मेहमान न आ जाएं इसके लिए परिवार वालों ने खास इंतजाम किए हैं. शादी में बिना पास के मेहमानों को प्रवेश नहीं मिलेगा. सभी मेहमानों की सूची तैयार कर उन्हें प्रवेश के लिए पास भेजे जा रहे हैं.
पीयूष की शादी 29 नवंबर को दिल्ली रोड स्थित 'होटल ड्राइव इन 24' में होनी है. शादी में रिश्तेदारों, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही जनप्रतिनिधियों को भी बुलाया गया है. जिन लोगों को भी शादी के कार्ड दिए जा रहे हैं, उन्हें उसके साथ प्रवेश पास भी दिया जा रहा है. पास के बिना मेहमान भी समारोह में प्रवेश नहीं कर पाएंगे.
पीयूष की मां पूनम चावला ने बताया कि 25 नवंबर को पीयूष मुरादाबाद स्थित अपने घर आएंगे. अगले दिन 26 नवंबर को घर में ही महिला संगीत का कार्यक्रम होगा. 27 को मेहंदी की रस्म और 28 को रिंग सेरेमनी 'होटल ड्राइव इन 24' में होगी. पूनम ने बताया कि शादी के तीन दिन बाद ही पीयूष वापस चले जाएंगे.
खिलाड़ियों और फिल्मी सितारों के लिए अलग से पार्टी
पीयूष की शादी पूर्व सीएमओ डॉ. अमीर सिंह की बेटी अनुभूति से हो रही है. दोनों की मंगनी हो चुकी है. पीयूष की शादी में लोगों को क्रिकेटर्स और फिल्मी सितारों के आने की उम्मीद थी, लेकिन यह उम्मीद फिलहाल पूरी नहीं हो पाएगी. हालांकि कुछ खिलाड़ियों की पत्नियां इस शादी में जरूर शामिल होंगी. खिलाड़ियों और फिल्मी सितारों के लिए अलग से दिल्ली में पार्टी आयोजित की जाएगी.