विद्या बालन और फरहान अख्तर अभिनीत 'शादी के साइड एफेक्ट्स' का ट्रेलर जारी हो गया है. ये दोनों 'प्यार के साइड एफेक्ट्स' फिल्म में राहुल बोस और मल्लिका शेरावत द्वारा निभाए गए सिड और तृषा के रोल को आगे बढ़ाएंगे. इस फिल्म में सिड और तृषा पति-पत्नी के रूप में नजर आएंगे.
इन दोनों को इस फिल्म में एक दूसरे के सपने और सच्चाई को सामना करते हुए दिखाया जाएगा. फिल्म के ट्रेलर को देख कर लगता है कि पूरी फिल्म इन्हीं दोनों के इर्दगिर्द बुनी गई है.
फिल्म में स्टैंडिंग कॉमेडी के जाने-माने नाम वीरदास, राम कपूर और उनकी पत्नी गौतमी ने भी भूमिका निभाई है. गायिका इला अरुण और हरिहरण इस फिल्म में अभिनय कर रहे हैं. फरवरी 2014 में रिलीज होने वाले इस फिल्म के निर्देशक साकेत चौधरी हैं.