सट्टेबाजी के आरोपी गेंदबाज एस श्रीसंत बहुत जल्द शादी के सूत्र में बंधने वाले हैं. सूत्रों की मानें तो 12 दिसंबर को वह जयपुर के एक शाही परिवार की लड़की से शादी करेंगे.
पहले खबरें आई थीं कि श्रीसंत अपनी गर्लफ्रेंड साक्षी झाला से ही शादी करेंगे. साक्षी झाला भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी की क्लासमेट और दोस्त हैं. आईपीएल के दौरान साक्षी झाला को स्टेडियम में मैच का लुत्फ उठाते देखा गया है.
लेकिन श्रीसंत के एक करीबी ने बताया कि शादी केरल के मशहूर गुरुवयूर श्री कृष्ण मंदिर में शादी करेंगे.
काली कमाई से श्री ने दिया था मोबाइल!
फिक्सिंग विवाद के समय साक्षी झाला का नाम भी चर्चा में आया था. बताया गया था कि श्रीसंत ने स्पॉट फिक्सिंग की काली कमाई से अपनी जिस गर्लफ्रेंड को महंगा मोबाइल गिफ्ट किया था वह कोई और कोई नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी की करीबी दोस्त है.
धोनी की पत्नी ने मिलवाया था श्रीसंत को!
खबरों के मुताबिक, धोनी की पत्नी साक्षी जब औरंगाबाद में होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही थीं, तब साक्षी झाला उनकी क्लासमेट थीं . अभी वह एयर इंडिया में एयर होस्टेस हैं. बताया जाता है कि साक्षी धोनी ने ही श्रीसंत को साक्षी झाला से मिलवाया था.
कोच्चि में भी होगा रिसेप्शन
श्रीसंत के एक करीबी ने बताया कि श्रीसंत के भाई शादी की सारी तैयारियां देख रहे हैं. उन्होंने बताया, '12 दिसंबर को गुरुवयूर मंदिर में शादी होगी. इसी शाम रिसेप्शन होगा और एक-दो दिन बाद कोच्चि में रिसेप्शन होगा.'
मुश्किल दौर में साथ रहीं साक्षी!
बताया जाता है कि साक्षी झाला और श्रीसंत पिछले कुछ सालों से साथ हैं. मुश्किल दौर में जब श्रीसंत को जेल में रहना पड़ा, साक्षी झाला उनके साथ खड़ी रहीं. श्रीसंत को 16 मई से 11 जून तक जेल में रहना पड़ा था. गिरफ्तारी के बाद बीसीसीआई ने उन पर क्रिकेट के सभी संस्करणों से बैन लगा दिया था .
श्रीसंत पर लगा है मकोका
बताया जाता है कि श्रीसंत जब जेल में थे तो साक्षी झाला के पिता ने उनसे मुलाकात की थी. 12 जून को श्रीसंत जेल से बाहर आ गए थे. तब से वह लो प्रोफाइल होकर रह रहे हैं. मीडिया से ज्यादा बात नहीं करते. सोमवार को वह अपने खिलाफ मामले की सुनवाई के लिए दिल्ली में थे.
श्रीसंत पर सुनियोजित अपराध का कानून मकोका लगाया गया है. 18 दिसंबर को मामले की अगली सुनवाई है.
श्रीसंत भारतीय टीम से खेलने वाले दूसरे केरल के खिलाड़ी हैं. उन्होंने 27 टेस्ट मैचों में 87 विकेट और 53 वनडे में 75 विकेट लिए हैं. उन्होंने 10 टी-20 भी खेले हैं, जिनमें उनके हाथ 7 विकेट लगे हैं.