scorecardresearch
 

नहीं की शादी तो ब्‍वॉयफ्रेंड ने मांगा सारा खर्च

एक ऑस्ट्रेलियाई महिला को शादी का प्रस्ताव ठुकराना तब महंगा पड़ गया जब उसके पूर्व प्रेमी ने महिला पर खर्च हुए सारे पैसे चुकाने के लिए कहा. ब्‍वॉयफ्रेंड ने महिला को 1,84,000 डॉलर का बिल पकड़ा दिया. उसका दावा है कि उसने महिला पर इतने रुपये खर्च किए हैं.

Advertisement
X
मैरी और डस्टिंग
मैरी और डस्टिंग

एक ऑस्ट्रेलियाई महिला को शादी का प्रस्ताव ठुकराना तब महंगा पड़ गया जब उसके पूर्व प्रेमी ने महिला पर खर्च हुए सारे पैसे चुकाने के लिए कहा. ब्‍वॉयफ्रेंड ने महिला को 1,84,000 डॉलर का बिल पकड़ा दिया. उसका दावा है कि उसने महिला पर इतने रुपये खर्च किए हैं.

डेली मेल के मुताबिक, मेलबर्न की रहने वाली 42 साल की मैरी लाकोंबे का कहना है कि उनके और 65 साल के ब्रूस डस्टिंग के बीच कभी भी गहरे प्रेम संबंध नहीं थे. लेकिन डस्टिंग ने इस संबंध को कुछ और ही समझा. डस्टिंग ने दावा किया है कि लाकोंबे ने उससे अपने ऊपर खुलकर खर्च करवाया.

डस्टिंग रुआंसी आवाज में बताते हैं, 'मैरी ने मेरे भीतर मौजूद दूसरे लोगों के प्रति मानवीयता की सभी भावनाओं को खत्‍म कर दिया.'

लाकोंबे, डस्टिंग से चार साल पहले तब मिली जब उन्होंने डस्टिंग को डांस सिखाना शुरू किया. दोनों अच्छे दोस्‍त बन गए और डस्टिंग उन्हें अक्सर डिनर पर ले जाने लगे. अक्सर वे उनके घर भी जाते थे.

लेकिन दोनों के संबंधों में तब खटास पैदा हो गई, जब डस्टिंग ने मैरी के सामने शादी का प्रस्ताव रखा और मैरी ने उसे ठुकरा दिया. अब डस्टिंग, मैरी पर खर्च की गई अपनी एक-एक पाई वापस चाहते हैं.

Advertisement
Advertisement